ऑटाेमैटिक मशीन से जांचेंगे वाहनों की फिटनेस:भोपाल आरटीओ में आज से बदलेगी व्यवस्था

Updated on 15-07-2024 01:23 PM

भोपाल में वाहनों के फिटनेस सिस्टम में सोमवार से बदलाव हो जाएगा। अब तक जो जांच फिटनेस कैमरे से फोटो खींचकर की जाती थी, वह सेंसर से की जाएगी। यानी मशीनों से जांच कर वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आज से शहर का पहला निजी ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) काम करना शुरू कर देगा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ ने फिटनेस कैमरे को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि हर एक टेस्ट में मशीन 10 से 15 मिनट लेगी, जिसमें मैनुअल सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बता दें, आरटीओ भोपाल में रोजाना 150 से 300 तक गाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है।

तीन तरह के फ्लोर बनाए गए

मशीन के लिए तीन तरह के फ्लोर बनाए गए हैं। इसमें टू-व्हीलर, कार और हेवी कमर्शियल व्हीकल शामिल हैं। इसमें सिर्फ गाड़ी खड़ी करनी होगी। जिसके बाद यह ऑटोमैटिकली गाड़ी के इंजन से लेकर सभी कलपुर्जे की जांच कर लेगी।

इसमें मुख्य रूप से पॉल्यूशन, स्पीडो मीटर, नॉइज लेवल मीटर, साइड स्लिप बेंच, ब्रेक टेस्ट, सस्पेंशन टेस्ट, इंजन टेस्ट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से बनी यह मशीन जर्मनी की टेक्नोलॉजी है।

कैमरे के सामने खड़े करने पड़ते हैं वाहन

अब तक प्रदेश के परिवहन विभाग में फिटनेस का काम कैमरे से किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय व जिला परिवहन कार्यालय में संचालित फिटनेस सेंटर के कैमरे के सामने वाहन को खड़ा किया जाता है, और फोटो खींचने के बाद सर्टिफिकेट जारी हो जाता है।

वाहन का इंजन, ब्रेक, बॉडी, टायर, हेडलाइट, स्टेयरिंग सहित अन कलपुर्जे काम रहे हैं या नहीं, यह जांचने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं। अन फिट वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं।

वाहनों को कंडम होने से बचाया जा सकेगा
केंद्र सरकार की नई मोटरयान नीति की स्क्रैप पॉलिसी में इस नए फिटनेस सेंटर की भूमिका अहम होगी। इस पॉलिसी के तहत 15 से 20 साल पूरी कर चुके निजी वाहनों का पुन: पंजीकरण फिटनेस के आधार पर बढ़ाने का प्रावधान है।

यानी गाड़ी चकाचक है तो निजी वाहनों को कंडम होने से बचाया जा सकता है। फिटनेस का मैनुअली सर्टिफिकेट तो जुगाड़ से लिया जा सकता है लेकिन मशीनों से फिटनेस चेक करने पर गड़बड़ी नहीं हो पाएगी।

आरटीओ ने कहा- अब एटीएस से होगी फिटनेस जांच

भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने कहा- अभी तक मैनुअली फिटनेस जांची जा रही थी। सोमवार से यह व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी। अब यहां ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) से वाहनों की फिटनेस की जांच होगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 July 2024
भोपाल में रविवार को जे.के फाउंडेशन एवं श्याम सेवा मंडल ने 'सृजनः नवभारत की ओर' कार्यक्रम का आयोजन किया। युवाओं ने कठुआ में शहीद अमर जवानों की स्मृति और कथावाचक…
 15 July 2024
जहांगीराबाद इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से ज्यादती का मामला सामने आया है। आरोपी युवक स्वयं को पुलिसकर्मी बताता था। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई…
 15 July 2024
मध्यप्रदेश में कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं। अमरवाड़ा उपचुनाव जीते कमलेश प्रताप शाह का डॉ. मोहन कैबिनेट में शामिल होना तय है। बीजेपी ने शाह को मंत्री…
 15 July 2024
नर्सिंग स्कैम, NEET पेपर लीक सहित अन्य परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में राजधानी भोपाल में पीसीसी के सामने NSUI का प्रदर्शन शुरू हो गया है। काग्रेस की स्टूडेंट…
 15 July 2024
आने वाले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हो जाएंगे। इसकी सबसे अहम वजह रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मोहन यादव…
 15 July 2024
भोपाल में वाहनों के फिटनेस सिस्टम में सोमवार से बदलाव हो जाएगा। अब तक जो जांच फिटनेस कैमरे से फोटो खींचकर की जाती थी, वह सेंसर से की जाएगी। यानी…
 15 July 2024
उत्तराखंड में केमिकल डिवाइस के साथ पकड़ाए भोपाल के युवकों से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। आरोपियों ने ये डिवाइस यूपी के एक शख्स से 11 महीने पहले 5…
 15 July 2024
 भोपाल। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक केमिकल डिवाइस के साथ पुलिस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली के साथ भोपाल के दो युवक जैद अली और अभिषेक जैन समेत के पांच युवकों…
 15 July 2024
भोपाल। मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर 15 जुलाई की शाम पांच बजे से 17 जुलाई की सुबह छह बजे तक पुराने शहर के कई मार्ग परिवर्तित रहेंगे। विशेषकर वीआईपी रोड एवं…
Advt.