आधी रात को कपड़े लेने गई नवविवाहिता चौथी मंजिल से गिरी, हादसा या कोई साजिश, जांच में जुटी पुलिस

Updated on 02-07-2024 01:22 PM
भोपाल। कटारा हिल्स इलाके के गौरीशंकर आवासीय परिसर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चौथी मंजिल के पोर्च से गिरकर 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई। एम्स से मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।पुलिस के अनुसार सागर जिले की रहने वाली 22 वर्षीय स्वाति पटेल की शादी तीन माह पहले भूपेंद्र पटेल से हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में पति के साथ रह रही थी। महिला की सास द्रोपती पटेल भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
स्वजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे वर्षा हो रही थी। स्वाति बाहर पोर्च से सूखे हुए कपड़े लेने का कहकर गई थी। कुछ देर बाद जोरदार आवाज आई। घरवालों ने बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि वह छत से नीचे गिर गई है। यह देख स्वजन तुरंत बिल्डिंग से नीचे भागे और स्वाति को उठाकर एम्स ले गए। जहां डाॅक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। स्वाति का शव मायके पक्ष के लोग अपने गांव ले गए, वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

मायकेवालों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही सागर से स्वाति पटेल के मायके पक्ष से भाई और अन्य स्वजन पहुंच गए थे। भाई ने स्वाति को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग डायरी एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप को सौंपी गई है। एसीपी मिसरोद रजनीश कश्यप का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी है। शार्ट पीएम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 July 2024
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय स्तर पर IIRF university ranking में 40 वीं रैंक हासिल की है। शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को अनेक मानदंडों में उत्कृष्ट…
 02 July 2024
प्रदेश में आज से लोक निर्माण विभाग की सड़कों के गड्‌ढों की फोटो खींचकर आम जन विभाग द्वारा तैयार किए गए लोकपथ एप पर अपलोड कर सकेंगे। एप की खासियत…
 02 July 2024
सोमवार को संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं पर दिए गए बयान का बीजेपी, वीएचपी सहित कई हिंदु संगठन विरोध कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सभी…
 02 July 2024
भोपाल । शहर के नेहरू नगर इलाके में स्थित बालिका सुधार गृह से सोमवार सुबह चार नाबालिग बालिकाएं खिड़की तोड़कर भाग गईं। सुबह प्रार्थना के दौरान जब सभी बालिकाओं की हाजिरी…
 02 July 2024
भोपाल। कटारा हिल्स इलाके के गौरीशंकर आवासीय परिसर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चौथी मंजिल के पोर्च से गिरकर 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई। एम्स से मिली सूचना के…
 02 July 2024
भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)में सोमवार को स्मार्टचिप कंपनी के कर्मचारियों ने काम नहीं किया। इससे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन कार्ड आदि प्रिंट नहीं हो सके। नतीजतन, यहां आए लोगों…
 02 July 2024
भोपाल। शहर सरकार का प्रस्तावित वार्षिक बजट महापौर मालती राय द्वारा नगर निगम परिषद की बैठक में रखा जाएगा। आइएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय के सभा कक्ष में सुबह साढ़े ग्यारह…
 02 July 2024
भोपाल। प्रदेश में हुए नर्सिंग कालेज घोटाले को लेकर विधानसभा में मंगलवार को यानी चर्चा होगी। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सरकार की सहमति से उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत…
 02 July 2024
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान…
Advt.